There is no single day for the mother, it is a different matter that a special day has been dedicated for the mother. Sunday of the second week in May is celebrated as Mother's Day. This year, this special day is being celebrated on 10 May i.e. today. In such a situation, a mother who came to Delhi from her village told her story. Listen to how a mother working in Delhi is facing lockdown and corona virus problems
मां के लिए कोई एक दिन नहीं होता वो अलग बात है कि एक खास दिन मां के लिए समर्पित कर दिया गया है. मई महीने में दूसरे हफ्ते के रविवार को मदर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। इस वर्ष ये खास दिन 10 मई को यानी आज मनाया जा रहा है. ऐसे में अपने गांव से दिल्ली आई एक मां ने अपनी कहानी सुनाई. दिल्ली में मजदूरी कर रही एक मां को कैसे लॉकडाउन और कोरोना वायरस में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सुनिए
#MothersDay2020 #Delhi #oneindiahindi